संविधान ओर महापुरुषों को साक्षी मानकर दहेज मुक्त शादी सम्पन्न

0
105

हनुमानगढ़। बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रेरणा एवं बताए गए बौद्ध धम्म मार्ग के अनुसार गांव किशनपुरा दिखनादा के अध्यापक दिलीप राम मेघवाल की सुपुत्री कविता रॉयल का विवाह पीलीबंगा निवासी अध्यापक रामजस मेघवाल के सुपुत्र मनीष कुमार के साथ बौद्ध धम्म पद्धति के अनुसार एवं भारतीय संविधान को साक्षी मानकर विवाह समपन्न हुआ। समाजसेवी सुशील कुमार बौद्ध,एडवोकेट प्रेमराज नायक सदस्य पीसीसी, प्रलादराय एएसआई व समाज के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में विवाह समपन्न हुआ। सुशील कुमार बौद्ध ने मंगल गाथा गाकर नव दम्पति को आशीर्वाद दिया। गांव किशनपुरा दिखनादा में पहली बार बौद्ध धम्म पद्धति से संपन्न हुए विवाह को लोगों ने बड़ी उत्सुकता से देखा और बड़ी सराहना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।