बाबा साहेब अम्बेडकर, संविधान ओर महापुरुषों को साक्षी मानकर दहेज मुक्त शादी सम्पन्न

0
182
हनुमानगढ़। बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रेरणा एवं बताए गए बौद्ध धम्म मार्ग के अनुसार गुरुवार को अध्यापक दिलीप राम मेघवाल की सुपुत्री कविता रॉयल का विवाह पीलीबंगा निवासी अध्यापक रामजस मेघवाल के सुपुत्र मनीष कुमार के साथ अंबेडकराइट बौद्ध धम्म पद्धति के अनुसार एवं भारतीय संविधान को साक्षी मानकर समाजसेवी सुशील कुमार बौद्ध,एडवोकेट प्रेमराज नायक सदस्य पीसीसी, प्रलादराय ASI के सानिध्य में संपन्न करवाया सुशील कुमार बौद्ध ने मंगल गाथा गाकर नव दम्पति को आशीर्वाद दिया गांव किशनपुरा दिखनादा में पहली बार बौद्ध धम्म पद्धति से संपन्न हुए विवाह को लोगों ने बड़ी उत्सुकता से देखा और बड़ी सराहना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।