लखूवाली के कर्फ्यूग्रस्त इलाके में सुबह 8 से 10 और शाम को 5 से 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं का होगा डोर-टू-डोर वितरण

0
431

हनुमानगढ़। कर्फ्यूग्रस्त इलाके लखूवाली में दूध, राशन, दवा, गैस सिलेंडर, इत्यादि आवश्यक सेवाओं को डोर-टू-डोर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत लखूवाली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में  डूडी ने निर्देशित किया कि जीरो मौबिलिटी कर्फ्यू होने के कारण दिनांक 25 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रातः 08ः00 बजे से 10ः00 बजे व सांय 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक डोर टू डोर आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाने हेतु संबंधित दुकानदार जिनको अधिकृत किया गया है वे डोर टू डोर आवश्यक सामान उपलब्ध करवायेंगे। जीरो मौबिलिटी कर्फ्यू क्षेत्र में आई हुई आटा चक्की प्रातः 08ः00 बजे से 10ः00 बजे तक व सांय 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक खुली रहेंगी। संबंधित आटा चक्की पर प्रथम पारी में संबंधित कोई भी व्यक्ति आटा पिसवाने हेतु अपनी गेहूं छोड़ सकता है व द्वितीय पारी अर्थात सांय को अपना पिसवाया हुआ आटा ले जा सकता है।
जीरो मौबिलिटी कर्फ्यू क्षेत्र में राशन, सब्जी, दूध इत्यादि डोर टू डोर वितरण हेतु जिन दुकानदारों ने अनुमति चाही है उन्हें उक्तानुसार निर्धारित समय में डोर टू डोर वितरण स्वीकृति प्रदान की जाकर उनके पास पृथक से जारी किये जावें। जीरो मौबिलिटी कर्फ्यू क्षेत्र में गैस सिलेण्डर सप्लाई हेतु सरपंच ग्राम पंचायत लखुवाली द्वारा अवगत करवाया गया कि संबंधित गैस एजेन्सी रावतसर से सिलेण्डर का वितरण करती है जिनकी अनुमति भी दी जावे। इस संबंध में रावतसर की दोनों गैस एजेन्सियों को गैस सिलेण्डर वितरण हेतु प्रथक से स्वीकृति जारी की जाकर पास जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में डूडी ने कहा कि जीरो मौबिलिटी कर्फ्यू क्षेत्र में आमजन को भविष्य में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में विकास अधिकारी, पंचायत समिति, हनुमानगढ़ जिनको यहां प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वे समय-समय पर उनका उचित निस्तारण करेंगे एवं कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।  बैठक में राजस्व अपील अधिकारी आशाराम डूडी के अलावा एसडीएम हनुमानगढ़ कपिल कुमार यादव, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़,तहसीलदार भूअभिलेख हरिकिशन मीना सरपंच शमसाद, वारिस अली, भू अभिलेख निरीक्षक गुरविन्द्र सिंह, व्याख्यात ईशरदास वरिष्ठ अध्यापक सौरभ बंसल, कृषि पर्यवेेक्षक राहुल, पटवारी वेदप्रकाश भादू वरिष्ठ सहायक विशाल कुमार, कनिष्ठ सहायक नवीन कुमार, ग्राम विकास अधिकारी रामचन्द्र सिहाग, कनिष्ठ सहायक इन्द्राज, कंप्यूटर ऑपरेटर इजाज अहमद शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।