हनुमानगढ़ जंक्शन के कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए की डोर-टू-डोर व्यवस्था

451
जंक्शन स्थित नगर परिषद कार्यालय में 24 घंटे का बनाया कंट्रोल रूम
कंट्रोल रूम नंबर 01552-261767 पर 24 घंटे फोन कर बताई जा सकती है समस्या
हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नं 49 ( गांधीनगर ) में कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के निर्देश पर जहां संबंधित इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है वहीं कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों को आवश्यक सामान की आपूर्ति को लेकर कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको लेकर जिला कलक्टर ने निर्देश पर एसडीएम हनुमानगढ़ कपिल यादव ने 24 घंटे का कंट्रोल रूम  01552-261767स्थापना करने के साथ साथ सब्जी, गैस, दूध, औषधि और किराने के सामान की डोर-टू-डोर वितरण की व्यवस्था की है। यादव ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में सुबह 7 से 9 और शाम को 5 से 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की जाएगी।
आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर व्यवस्था- दूध के लिए व्यवस्था- एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव ने बताया कि दूध के लिए सरस डेयरी को अधिकृत किया गया है। डेयरी के दो कार्मिकों श्री दलीप कुमार- 9667257687 और मदन गोपाल 6375235606 को अधिकृत किया गया है।
आप पञ्चदूत को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।