हनुमानगढ़। सोमवार को दून उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक समपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिहाग व निदेशक लक्ष्मीनारायण कस्वां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल गमदूर सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना व सरस्वती वन्दना के साथ की। कार्यक्रम के तहत नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी व देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक छठा बिखेरी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिहाग ने कहा कि संस्था द्वारा विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं व सेमिनार का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थी की प्रतिभानुसार उसे उसी क्षेत्र में आगे प्रोत्साहित किया जाता है जिससे कि वह अपनी रूचि के अनुसार अपना भविष्य बना सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था निदेशक लक्ष्मीनारायण कस्वां ने विद्यार्थियों से समय का सदुपयोग करने की बात कहते हुए कहा कि वर्तमान के बच्चें अपना समय मोबाईल या टीवी में बर्बाद कर रहे है वहीं समय का सदुपयोग करते हुए वह खेलों व शिक्षा से जुड़ेगे तो उनकी प्रतिभा और अधिक निखरेगी। उन्होने विद्यार्थियों को परम्परागत खेलों से जुड़ने की सलाह दी। इस मौके पर संस्था विस्तार समिति सदस्य मनीषा छाबड़ा, प्रधानाध्यापिका नीतू स्वामी, प्राथमिक शाखा प्रधानाध्यापिका माया देवी, प्रधानाचार्य गमदूर सिंह, कॉलेज प्रभारी राहुल देव, गीता कौर, विजयलक्ष्मी शर्मा, शिवानी, सीमा शर्मा, रितिका, काजल, पूजा, प्रदीप कुमार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।