बिजनेस न्यूज: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने अकाउंट होल्डर्स को न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया है। ये नया नियम एक अप्रैल से लागू हो जाएंगा। इस नए नियम के तहत न्यूनतम बैलेंस कम होने पर एसबीआई फाइन लगाएगा।
बैंक द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि मेट्रो शहरों के लिए 5000 रुपए, शहरी इलाकों के लिए 3,000 रुपए, ग्रामीण इलाकों के लिए 1,000 रुपए तय कर दिया गया है। चार्ज न्यूनतम बैलेंस और जितना पैसा रहेगा उसके अंतर के आधार पर वसूला जाएगा। मेट्रो शहरों में अगर अंतर 75 प्रतिशत से ज्यादा होगा तो चार्ज 100 रुपये और सर्विस टैक्स होगा। यदि कमी 50-75 प्रतिशत रहती है तो बैंक 75 रुपये और सर्विस टैक्स लेगा। 50 प्रतिशत से कम रहने पर 50 रुपये और सर्विस टैक्स लिया जाएगा।
इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 20-50 रुपये के बीच वसूले जाएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक एक अप्रैल से एक महीने के अंदर ब्रांच से तीन से ज्यादा नकद लेनदेन करने पर 50 रुपये चार्ज करेगा। वर्तमान में भी यह चार्ज लगता है और इसका रीन्यू किया जाएगा। एसबीआई अधिकारी ने बताया, ”नकद लेनदेन पर चार्ज पहले से वसूला जा रहा है। एक अप्रैल से यह नियम फिर से रीन्यू कर दिया जाएगा। यह कदम ग्राहकों को बैंक आने से रोकने के लिए है। क्योंकि बैंक एटीएम से 10 बार मुफ्त में पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है।”
बता दें कि हाल के दिनों में बैंकों ने कुछ कड़े कदम उठाए हैं। एक मार्च से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने एक महीने में चार बार से अधिक धन जमा करने या निकासी पर न्यूनतम 150 रुपए शुल्क लगाना शुरू किया। एचडीएफसी बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि यह शुल्क बचत के साथ-साथ वेतन खातों पर भी लगेगा।
यह आज (बुधवार, 1 मार्च) से प्रभाव में आ गया है। परिपत्र के अनुसार साथ ही एचडीएफसी बैंक ने तीसरे पक्ष के लिये नकद लेनदेन की सीमा 25,000 रुपए प्रतिदिन तय की। इसके अलावा नकद रखरखाव शुल्क वापस लिया जाएगा। ये सभी बुधवार (1 मार्च) से प्रभाव में आ गये हैं। इस कदम को नकद लेन-देन को हतोत्साहित करने तथा डिजिटल भुगतान अभियान को गति देने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।
- Video: 6 साल के बच्चे की हत्या कर मांस खाने का प्रयास, आरोपी जेल में
- सुसाइड नोट: मेरे घर आकर पीएम करें मन की बात, तभी साबित होगा ‘हर हर मोदी, घर-घर मोदी’
- ‘अनारकली ऑफ आरा’ का गाना रिलीज, स्वरा के देसी लटके-झटको पर फिदा हो जाएंगे आप
- ये है प्रदेश का पहला थाना, जहां सिर्फ होंगी महिला पुलिसकर्मी
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- लाइफस्टाइल और जरा हटके खबरों के यहां किल्क कीजिए।
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)