रक्तदान करने से मिलता है मन को सुकून – विक्रम धुड़िया

0
591
-सालगिराह पर लगाया दम्पती ने लगाया रक्तदान शिविर
हनुमानगढ़। अगर हम मन में कुछ अलग करने की ठान ले, तो न केवल सामाजिक बदलाव की शुरूआत करके दूसरों की सोच बदल सकते है, बल्कि प्रेरणा स्रोत भी बन सकते है। यही संदेश देते हुए समाजसेवी विक्रम धुड़िया ने अपनी शादी सालगिरह की 6 वीं सालगिरह पर टाउन के राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इनके द्वारा समाज को एक साकारात्मक संदेश देने का कार्य किया है। रक्तदान के उपरांत विक्रम धुड़िया ने कहा शादी सालगिरह पर रक्तदान कर मन को काफी सुकून मिल रहा है। विक्रम ने युवाओं से भी आग्रह है कि वे भी जन्मदिन, शादी सालगिरह, पुण्यतिथि, कोई मांगलिक कार्य या कोई भी शुभ कार्य हो तो वे ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान जरूर करें अथवा रक्तदान शिविर आयोजन कर रक्तदान करें। रविवार को राजकीय चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट संग्रह का लक्ष्य रखा गया व दोपहर 1 बजे तक 31 यूनिट रक्तदान हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।