सोमानी की पुण्यस्मृति में 108 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमन्द रोगियों को किया समर्पित

0
184

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा रामस्वरूप जमना देवी सोमाणी फाउंडेशन , सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान स्व. रामस्वरूप सोमाणी की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन सिरकी मोहल्ला स्थित ए वन सेल्स पर किया गया जिसमे स्व. रामस्वरूप सोमानी की पुण्यस्मृति में 108 रक्तदान कर जरूरतमंदों को समर्पित रोगियों को समर्पित किया।भीलवाड़ा होलसेल गारमेंट्स एसोसिएशन एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश सोमाणी ने बताया कि लगातार चतुर्थ वर्ष आयोजित रक्तदान शिविर में परिवारजन , ए वन सेल्स स्टाफ , सिरकी मोहल्ला गणेश महोत्सव के युवा कार्यकर्ताओ एवं गारमेंट्स व्यवसायियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।सौरभ सोमाणी ने पत्नी अंजली सोमाणी सहित दुर्लभ रक्त बी नेगेटीव का दान रक्तदान किया । शिविर में परिवार की सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर रक्तदान किया।शिविर में जमना देवी सोमानी, लता सोमानी, जितिन काबरा, शिवानी काबरा, रमेश गग्गर, सौरभ सोमानी, अंजलि सोमानी, श्रुति सोमानी, कैलाश झंवर सहित सभी परिवारजनों में रक्तदान किया एवम रक्तदाताओ का होंशला बढाया।शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रहण रामस्नेही ब्लड बैंक द्वारा किया गया।सभी रक्तदाताओ को रक्तदाताओ को स्व. सोमाणी की स्मृति में सम्मान स्वरूप बैग भेंट किये गए ।
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।