105 क्विंटल कनक व 1125 क्विंटल तुड़ी दान में दी

119

हनुमानगढ़। श्री गौशाला समिति हनुमानगढ़ टाउन में फतेहगढ़ गोदारावास से अदाजे 105 क्विंटल कनक व 1125 क्विंटल तुड़ी दान में दी। इस मौके पर पोलाराम साई, चोधरी जयपाल गोदारा, इन्द्राज गोदारा, महेन्द्र बेनीवाल, जयदेव गोदारा, लालचन्द झोरड़, दर्शनसिह मिस्त्री, रमेश गोदारा, गुरजन्ट सिह संराह, संरपच पाला सिह भुलर, गुरसेवक सिह भुलर, राजा सिह बराड़, गुरजीत भुलर, पालाराम मेघवाल, ठाकरराम नायक, सोनू नायक, करण सिह गोदारा, मांगीलाल किरोड़ीवाल, सोहनलाल सहारण, ब्रजमोहन सहारण, श्योकरण सुथार, रोहिताश गोदारा, अजमेर बराड़, भीम नायक, कुल्दीप बराड़, चन्दसिह बराड़, गुरप्रीत सराह, मोहनलाल गोदारा, नाजर मिस्त्री, नथुराम स्वामी उपसरंपच, भागीरथ सियाग, गुरबचन सिह मुहार इत्यादि मौके पर उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष विजय रौंता की प्रेरणा से पिछले चार सालो से नियमित कनक व तुड़ी का सहयोग दे रहे है। श्री गौशाला समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल बसंल द्वारा गोसेवको व गोप्रमियो का हार्दिक धन्यवाद दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।