हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हनुमानगढ़ जंक्शन की गाइड इकाई मुस्कान स्वतंत्र रेंजर टीम हनुमानगढ़ ने पुलिस चौकी के नजदीक सुरेशिया में पक्षियों के लिए परिंडे व चुगा दान लगाए। सुरेशिया निवासी वरिष्ठ नागरिक पेमाराम गोयल ने स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा किए जा पुनीत कार्य की प्रशंसा की। रोवर लीडर बलराज सिंह ने बताया की स्काउट गाइड की टोलियां बना कर के गांव गांव में जाकर के ग्रामीणों के सहयोग से सार्वजनिक जगह पर पशु पक्षियों के लिए पानी व्यवस्था की जाएगी और सभी को सारसंभाल की शपथ दिलाई गई। रोवर स्काउट लीडर सोहन गोदारा द्वारा पक्षियों के लिए पानी और चुगा दान के लिए निशुल्क परिंडे उपलब्ध करवाए। इस मौके पर रेंजर लीडर मोनिका, रेंजर मेट तनीषा, मनप्रीत कौर, अलका, स्थानीय निवासी सुरेंद्र पचार, संदीप, सिकंदर तारिया ने सहयोग किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।