कार में डोडा चूरा की तस्करी, कार दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत

353

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग टोल 148डी बाईपास के नजदीक बेकाबू कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और खड्डे में जा गिरी कार में बैठे दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अल सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 148 पर तेज गति से आ रही कार घने कोहरे की वजह से एवं चालकों द्वारा नशे में होने से कार की दुर्घटना हो गई कार की रफ्तार तेज होना एवं अनियंत्रित होकर 3से4 पलटी खाकर खड्डे में गिर गई गौरतलब है कार पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ था और नंबर प्लेट महाराष्ट्र की लगी हुई थी और कार के अंदर मादक पदार्थ भरा हुआ था पुलिस निरीक्षक घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि मृतक अनिल भारती निवासी सिगावत और बबलू पूरी निवासी दातीवाड़ा दोनों जोधपुर जिला निवासी है दोनों के शव शाहपुरा हॉस्पिटल मोर्चरी में है और 5 कटो में कार से 92 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ के रूप में डोडा चूरा बरामद किया है और पुलिस कार पर लिखा राजस्थान सरकार की जांच कर रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।