ऐतिहासिक योगदान आमजन तक पहुंचाने के लिए दिखाई डॉक्यूमेंट्री

0
102

हनुमानगढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी हनुमान गढ़ की ओर से 16 दिसम्बर 1971 में भारत-पाक युद्ध पर विजय होने पर उन वीर शहीदों के सूर्य एवं बलिदान दिवस की गाथा की डॉक्यूमेंट्री शनिवार को दिखाई गई। कार्यक्रम जंक्शन में चूना फाटक स्थित सनराइज इंस्टीट्यूट पर हुआ। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा युवाओं ने प्रेरणादायक फिल्म देखी।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि 16 दिसम्बर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। 16 दिसम्बर 1971, वह दिन था जब पाकिस्तान ने 13 दिवसीय भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद ढाका में आत्मसमर्पण के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। 93 हजार से अधिक सैनिकों के आत्मसमर्पण के साथ, भारतीय सेना के खिलाफ पाकिस्तानी सेना का समर्पण पूरा हो गया। इस निर्णायक जीत के बाद, भारत ने खुद को एक प्रमुख क्षेत्रीय शक्ति के रूप में घोषित किया। दादरी ने कहा कि बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 को देश की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य जीत दिलाने व बांग्लादेश के निर्माण में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का ऐतिहासिक योगदान रहा है। बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की स्वर्ण जयंती के अवसर पर इस ऐतिहासिक योगदान को आमजन तक पहुंचाने के लिए एक फिल्म भी बनाई गई है।

बांग्लादेश मुक्ति युद्ध-71 की 52वीं वर्षगांठ 16 दिसम्बर को होने के कारण शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार इस बेहद प्रेरणादायक फिल्म को जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं, विशेषकर युवाओं को दिखाया गया। इस मौके पर पीसीसी सचिव मनीष गोदारा, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सैनी, डीसीसी के पूर्व सचिव मनोज बड़सीवाल, अश्वनी पारीक, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुष्पा पारीक, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष वर्षा कर्मचन्दानी, डीसीसी के पूर्व महामंत्री इशाक खान, महेन्द्र चतुर्वेदी, युवराज सिंह, शर्मिला जांगू, दीपक कर्मचन्दानी, पालसिंह रामपुरिया, राजकुमार स्वामी, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामस्वरूप भाटी, एडवोकेट नानकराम, साहिल, महावीर शर्मा, मनीष, प्रवीण, उपासना आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।