कुछ वो करके जाए जिससे सदियां गर्व करे-मुनि संबोध कुमार मेधांश

369

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के मॉडल स्कूल में अणुव्रत समिति के बैनर तले वर्सेटाइल पसर्नेलिटी डेवलपमेंट विद सोल टेक्नोलॉजी कार्यक्रम आयोजित हुआ। अणुव्रत संगीति के तहत दस दिवसीय प्रवास के लिए पधारे ’आचार्य महाश्रमण’ के आज्ञानुवर्ती ’शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार’ के सहवर्ती ’मुनि संबोध कुमार मेधांश’ ने मॉडल स्कूल के छात्र- छात्राओं को वर्सेटाइल पर्सनेलिटी डेवलपमेंट विद सोल टेक्नोलॉजी के तहत ट्रीगर योर टुमोरो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- कोई भगवान नहीं जो आपका फ्यूचर बदल देगा या जादू कर देगा जो हो रहा है वह हमारी अपनी सोच के परिणाम है। उन्होंने अपनी आत्मकथा सुनाते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा- सिर्फ सांसों का आना -जाना जिंदगी है। जीवन वही है जो जी भर कर जिया जाए। कार्यक्रम के तहत मुनीप्रवर ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान भी दिए। उन्होंने बच्चों को जीवन विज्ञान के स्मृति विकास,स्ट्रेस फ्री लाइफ, खूबसूरत हैंडराइटिंग, मेमरी पॉवर डेवलपमेंट सहित कई प्रयोग करवाए। उन्होंने माना कि आज की शिक्षा बुरी नहीं बल्कि अधूरी है। जीवन विज्ञान शिक्षा को सम्पूर्णता देता है। अंत मे सभी छात्र- छात्राओं ने अणुव्रत के संकल्प स्वीकार किए।
समिति के अध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय ने मुनि ’मेधांश’ का परिचय प्रस्तुत किया। स्वागत स्कूल के ’राजेश धाकड’ ने किया व अणुव्रत समिति के ’अखिल व्यास’ ने आभार जताया। ’मॉडल स्कूल शाहपुरा प्रधानाचार्य व विद्यालय प्रबंधक को अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत साहित्य भेंट किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।