संवाददाता भीलवाड़ा। बैंक आफ बडोदा के प्रबंधक ने आमजन को आगाह किया है कि बैंक कभी भी फोन पर ओ.टी.पी. एवं बैंक अकाउन्ट से संबंधित कोई जानकारी नहीं मांगता है। यदि ऐसे फोन के माध्यम से ओ.टी.पी. की जानकारी मांगे तो सावधान रहने की जरुरत है।
बैंक प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्राी स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना के लाभार्थियों को लेकर अज्ञात फोन से ओ.टी.पी. पूछने की शिकायतें मिली है। इसे लेकर बताया गया है कि बैंक द्वारा कभी भी एटीएम कार्ड पिन, सीवीवी नंबर, नेट बैकिंग पासवर्ड, मोबाईल बैकिंग वर्ड आदि नहीं पूछे जाते हैं। इसके लिये हर किसी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।