आमजन के स्वास्थय के साथ न हो खिलवाड़, विभाग रहे जागरूक – प्रवीण जैन

0
207
-रायुप ने मिलावटी मिठाई व दूध की जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने सोमवार को खाद्य सुरक्षा निरीक्षक को शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत शहर में मिलावटी सामग्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में अमानक मिलावटी खाद्य पदार्थो की त्यौहारी सीजन में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से हनुमानगढ़ शहर में जो दूध दोपहिया वाहनों से बिक्री के लिये आ रहा है उसमें खास तौर पर मिलावट है। परिषद ने मांग कि है कि मोबाईल टीम बनाकर दूध वालों के दूध के सैम्पल लेकर जांच करवाई जाये साथ ही मिठाई, मावा, पनीर, मसालों व तेल की जांच हेतु सैम्पल लिए जाने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र में बायो डीजल को असली डीजल बनाकर स्वार्थी व्यक्ति मनमाने दाम वसूल कर सरकारी राजस्व व पेटोल पम्पों का हानि पहुचा रहे है। परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मोबाईल टीमें बनाकर राज्य सरकार द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है उसके लिए जिले में विक्रय की जा रही अमानक सामग्री विक्रताओं को दंडित किया जाये ताकि आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, भगवानदास बंसल, किशोरी, महेन्द्र सुथार, रामकरण वर्मा, इकबाल सिंह, बलविन्द्र सिंह, राजेश कुमार, लवदीप सिंह, ओमप्रकाश सोनी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।