कठिनाईयों से हार न माने, आत्मविश्वास से लक्ष्यप्राप्ति की और बढ़े विद्यार्थी 

169

उत्साहपूर्वक मनाया गुडड़े स्कूल में चिल्ड्रन डे
हनुमानगढ़। 
जंक्शन के गुड ड़े स्कूल में शनिवार को चिल्ड्रन डे धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय द्वारा नवज्योती मूक बधिर एवं अंध विद्यालय के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में  नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा चाचा नेहरू की वेशभूषा में आकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान नवज्योती मूक बधिर एवं अंध विद्यालय के बच्चों ने खुद की कमियों को अनदेखा करते हुए उनपर जीत हासिल आश्चर्यचकित कर देने वाली भगड़े की प्रस्तुति दी। इस मौके पर नवज्योती मूक बधिर विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह, विशेष शिक्षक रोहिताश कुमार सैन, वेद प्रकाश, धर्मपाल द्वारा गुड डे स्कूल के विद्यार्थियों को साइन भाषा के बारे में बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुड ड़े स्कूल के प्रिंसीपल पंकज उप्पल ने कहा कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाईयां हो अगर हमारा आत्मविश्वास मजबूत है तो हम उन कठिनाईयों को पार कर अपने लक्ष्य तक अवश्य पहुचेगे जिसका जीता जागता साक्ष्य है यह बच्चे। उन्होने बताया कि विशेष आवश्यकता के बच्चों में अनेकों बच्चों को न ही सुनता है और न ही दिखता है परन्तु फिर भी इन्होने अपने आत्मविश्वास व क्षमता के आधार पर पंजाबी भगड़े व सांस्कृतिक गीतों पर जो प्रस्तुति दी है यह आम व्यक्ति के लिये कठिन है। उन्होने कहा कि यह विशेष आवश्कयता के बच्चे हर व्यक्ति के लिये प्ररेणास्त्रोत है और हमे इनसे प्ररेणा लेकर जीवन में कभी हार न मानते हुए निरन्तर लक्ष्य की और प्रयास करना सिखना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।