खुशियो का त्योहार दीपावली दीपोत्सव का आयोजन किया

177

हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के तत्वावधान में बुधवार को तीनों संस्थाओं के द्वारा खुशियो का त्योहार दीपावली दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अजय सर्राफ, सहसचिव विकास हिसारिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल मुण्डेवाला, निदेशक प्यारे लाल गोयल,  संजय सर्राफ, वी. एम. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़, वी. एम. बालिका उ. मा. विद्यालय की प्रधानाचार्य सन्जू गाडिया, वी. एम. पब्लिक स्कुल की प्रिंसीपल किरण राठौड ने दीप प्रज्जवलित कर तीनों संस्थाओं के समस्त स्टॉफ को दीपावली की शुभकामनांए दी। समिति अध्यक्ष अजय सराफ ने दीपावली के अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्यों की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें बोनस देने की घोषणा की। अजय सर्राफ ने कहा कि शिक्षक का स्थान भगवान से भी ऊंचा है और वर्तमान में इन शिक्षकों की मेहनत और परिश्रम के कारण ही संस्था जिले में अपना नाम बनाए हुए हैं। महाविद्यालय प्रिंसिपल नीलम गौड़ ने शिक्षा समिति के पदाधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।