राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा वृद्धजनों के साथ मनाया दीपावली उत्सव ।

97

हनुमानगढ़ टाउन के श्री अरोड़ावंश सभा द्वारा संचालित अपना घर,वृद्ध आश्रम में आज राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा अपना घर,वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के साथ दीपावली का त्यौहार बड़ी ही हर्ष अल्लाह के साथ मनाया । इस मौके पर परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को आज राष्ट्रीय युवक परिषद के परामर्श समिति के सदस्य डी वाई एस पी ( एसई / एसटी सेल) हनुमानगढ़ रणवीर साईं के पुत्र विनीत सिंह द्वारा विधि की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने पर वृद्धजनों को फल,फ्रूट, मिठाई,मीठे बिस्कुट, नमकीन बिस्कुट,भुजिया व अन्य जरूर का सामान भेंट की । इसी तरह परिषद के प्रचार सचिव मैना बाई गुरु छन्नू बाई द्वारा वृद्धजनों के लिए गर्म शॉल व चादर भेंट किया । इसके साथ-साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें गिरिराज शर्मा,शंकर सैनी, गोपी किशन स्वामी, मोहन वर्मा उपप्राचार्य द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुत किया व गुरमीत सिंह द्वारा सुंदर-सुंदर कविताएं प्रस्तुत की । इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया समय-समय पर वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों के साथ सभी त्योहार परिषद के सदस्य मानते हैं । इस मौके पर अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व छन्नो बाई, महावीर शर्मा, रामेश्वर कड़ेला सरपंच, हनुमाना राम रतनु, आर डी जुनेजा ने भी अपने विचार रखें । इस मौके पर परिषद के रामलाल कांवलिया, कुलाराम, सचिन त्यागी, दिनेश शर्मा, नाथूराम, वीरेंद्र जैन, जयपाल जैन, नारायण अग्रवाल, अमन बाई, कश्मीर सिंह आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।