दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को संपन्न हुआ

71

हनुमानगढ़। आयुष नर्सिंग संयुक्त संघर्ष समिति का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को संपन्न हुआ। स्नेह मिलन समारोह के पश्चात आगामी कार्यकारिणी के लिए जिला अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से उपनिदेशक कार्यालय हनुमानगढ़ के वरिष्ठ सहायक पवन कुमार पारीक को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा निर्विरोध रूप से ओम प्रकाश सहारण को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक ओम प्रकाश जाखड़, श्री गंगानगर जिला अध्यक्ष चंद्र सिंह चौधरी सोहनलाल ढाका मौजूद थे। चुनाव अधिकारी पवन कुमार पारीक ने बताया कि सभी सदस्यों की सहमति से और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयुष नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के लोकतांत्रिक रूप से चुनाव संपन्न करवाए गए। सभी सदस्यों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सहारण का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सहारण ने कहां कि नर्सेज कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलवान सिंह ढाका, महामंत्री इन्द्रपाल बैनीवाल,देवकरण बैनीवाल, महेन्द्र सुडा,पहलाद मलेठिया , बलवीर ख्यालिया, महेन्द्र मील , निर्मला,पुनम ,अन्जू सुथार ,सुमन राणी , ममता रवि शर्मा,दलजीत बराड आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।