संभागीय आयुक्त ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

0
195

संवाददाता भीलवाड़ा। संभागीय आयुक्त डाॅ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से संबंधित विभाग की चल रही योजनाओं तथा उनके क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
संभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन0 कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों से पंचायत भवनों के लिए भू-आवंटन रिपोर्ट, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही मनरेगा, एमएनआरईजीएस, पीएमएवाई, एसबीएम की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई।,
वहीं नगर परिषद आयुक्त से जिले में इन्दिरा रसोई योजना के बारे में रिपोर्ट ली गई। पुलिस विभाग की जिले में पंचायत चुनावों व आम व्यवस्था को लेकर कानून व्यवस्था के बारें में प्रगति रिपोर्ट ली
गई। संभागीय आयुक्त डाॅ. प्रधान ने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे मामलों को गंभीरता से लिया और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण करने को कहा। सीएमचओं डाॅ. मुश्ताक ने जिले में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान व मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना की प्रगति रिपोर्ट को बताया। डीसी ने टीबी इलाज को लेकर सरकार द्वारा दी जा रही सहायता राशि को तुरंत संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए जिससे की संबंधित व्यक्ति पर आर्थिक भार न पड़े।
शिक्षा विभाग के अधिकारी से अंग्रेजी माध्यम स्कूल की रिपोर्ट जानी और निर्देश दिये कि स्कूल का विजिट सुनिश्चित करे तथा बच्चों को अंग्रेजी बोलने के लिए प्रेरित करें। पालनहार योजना को लेकर डाॅ. प्रधान ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की योजना का लाभ संबंधित को तुरंत मिले। इसी प्रकार आयुक्त ने बिजली व पानी को लेकर व जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।