राजस्व विभाग की संभागीय आयुक्त मलिक ने राजस्व दिवस पर भु अभिलेख निरीक्षक जीनगर को किया सम्मानित

389

संवाददाता भीलवाड़ा। गुरुवार को राजस्व दिवस पर अजमेर रेंज के संभागीय आयुक्त मुख्यालय पर राजस्व दिवस मनाया गया । जिसमें चांदरास भू अभिलेख निरीक्षक जीनगर को सम्मानित किया गया ।
उपतहसीलदार भैरु लाल रेगर ने बताया कि राजस्व विभाग के अजमेर डिवीजन के मुख्यालय पर गुरुवार को राजस्व दिवस के मौके पर उपतहसील बागोर क्षेत्र के चांदरास पटवार सर्कल के भु अभिलेख निरीक्षक रामनिवास जीनगर को राजस्व विभाग की संभागीय आयुक्त डाँक्टर आरुषी मलिक ने संभाग में अपने क्षेत्र के समस्त राजस्व कार्यो का त्वरित एंव समयबद्ध निष्पादन कर उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त मलिक ने जीनगर को कहा कि इसी तरह से आगे भी विभागीय कार्य को तत्त्परता के साथ निस्तारण कर आमजन की समस्याओ का सामाधान करते रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।