संभागीय आयुक्त मिली शराब दुखान्तिका पीड़ितों से

322

संवाददाता भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सारण खेड़ा शराब दुखान्तिका की जांच के लिए नियुक्त संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान गुरुवार दोपहर पश्चात भीलवाड़ा पहुंची। सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार एवं वंदना खोरवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
सर्किट हाउस में संभागीय आयुक्त ने घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों के बयान दर्ज किए। उसके पश्चात वे महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंची और यहां इलाज करवा रहे पीड़ितों से मिलीं। उन्होंने गुलाब का फूल भेंट कर सभी पीड़ितों की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही उन्होंने आगे से अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने का आग्रह भी किया। उन्होंने विशेषकर महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपना व अपने परिवार का विशेष ख्याल रखें और इस प्रकार की दुखद घटनाओं से बचें। जिला कलेक्टर ने डॉ प्रधान को पीड़ितों के लिए सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई सहायता एवं सारण खेड़ा गांव के विकास के लिए भिजवाए गए प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी। पीएमओ डाॅ. अरूण गौड़ ने अस्पताल में पीड़ितो के चल रहे इलाज के बारे में विस्तार से बताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।