संभागीय आयुक्त ने किया जिले का प्रशासनिक दौरा

286

संवाददाता भीलवाड़ा। संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान जिले के दौरे पर थी। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर षिवप्रसाद एम. नकाते व (एडीएम प्रषासन) राकेष कुमार ने संभागीय आयुक्त वीना प्रधान को निर्वाचन कार्यक्रम एवं गतिविधियों की वास्तुस्थिति से अवगत कराया।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठकः
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में संभागीय आयुक्त द्वारा मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर वार्ता हुई। संभागीय आयुक्त द्वारा उनसे फीडबेक व सुझाव प्राप्त किये गये। बैठक में उन्होंने नगर पालिका व नगर परिषद आम चुनाव हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने व संषोधन को लेकर आवष्यक निर्देष दिये।
नगर पालिका,नगर परिषद की मतदाता सूचियों में
नाम जुड़वाने के लिए किया आग्रहः
राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 1 जनवरी 2021 तक जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे, ऐसे मतदाताओं के नाम नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में जोड़ने हटाने, एवं संषोधन हेतु निरंतर अद्यतन के दौरान संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों(एस.डी.एम.) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों(तहसीलदार) के कार्यालय में आवेदन दिनांक 4 जनवरी 2021 को सायं 6 बजे तक प्राप्त किया जायेगा तथा दिनांक 3 जनवरी 2021 रविवार को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक संबंधित मतदान केन्द्र पर बीएलओ, प्रगणक द्वारा मतदाता सूचियों में नाम जोडने हटाने एवं संषोधन हेतु आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।