संभागीय आयुक्त को चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत

0
148

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा में संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा को परिवादी रविशंकर सोनी ने दूसरी बार प्रस्तुत होकर चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की जानकारी के अनुसार शाहपुरा में सरकारी विभागों का निरीक्षण करने आए संभागीय आयुक्तके सामने परिवादी रविशंकर सोनी ने प्रस्तुत होकर बताया कि संभागीय आयुक्त के आदेशों की पालना नहीं होती है पूर्व में 14 जुलाई 22 को जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा के सामने प्रस्तुत होकर शिकायत की थी और संभागीय आयुक्त ने 3 सदस्य की कमेटी बनाकर परिवादी के बयान लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर को आदेशित किया था लेकिन उसकी पालना अब तक नहीं हुई परिवादी रविशंकर सोनी का आरोप है कि भीलवाड़ा कलेक्टर और सीएमएचओ स्वास्तिक हॉस्पिटल के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते एवं हॉस्पिटल के जवाब को बार-बार दोहरा कर सरकार की महत्वकांक्षी योजना को बर्बाद कर देना चाहते हैं चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं देना चाहते जबकि परिवादी इस योजना के लाभ का पात्र है परिवादी का कहना है कि राष्ट्रपति से लेकर उपखंड अधिकारी तक अपनी पीड़ा पहुंचा चुका है लेकिन हॉस्पिटल के दबाव में कोई भी अधिकारी कार्यवाही नहीं करना चाह रहा है पूरा सरकारी तंत्र बेबस और लाचार है अधिकारी और जन नेता परिवादी की फरियाद सुनते ही नहीं है परिवादी ने बताया कि वह अब तक 35 से ऊपर शिकायत कर चुका है लेकिन प्रशासन अपनी अधिकारियों की गलती छिपाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है परिवादी का कहना है कि राजस्थान में कौन सा हॉस्पिटल है जहां बुखार का कोड नहीं है और भर्ती के वक्त परिजनों के हस्ताक्षर को आधार बनाकर सरकार को गुमराह किया जा रहा है लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के पश्चात भी चिरंजीवी योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।