माण्डल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने किया पदभार ज्वाईन

0
1244

संवाददाता भीलवाड़ा। हाल ही में कार्मिक विभाग जयपुर द्वारा मंगलवार को जारी की गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची में माण्डल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का भी तबादला किया था । इस तबादला प्रक्रिया के चलते इसी पद पर सहाड़ा में कार्यरत एएसपी राजेश भारद्वाज को सीआईडी एएसबी जोन उदयपुर लगाया गया । जबकि इनके तबादले के बाद रिक्त हुए इस पर पर आरपीएस अधिकारी चंचल मिश्रा को माण्डल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया । जिसके चलते वर्तमान में सहाड़ा में संचालित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुँच आरपीएस अधिकारी चंचल मिश्रा ने गुरुवार को प्रातः अपना पदभार ग्रहण किया । हालांकि मंगलवार को जारी तबादला सूची में भी वर्तमान में संचालित एएसपी कार्यालय सहाड़ा के बजाय मुख्यालय माण्डल लिखा गया हैं । जिससे अब ये तय हो गया हैं कि सहाड़ा एएसपी कार्यालय अब जल्दी ही माण्डल शिफ्ट किया जाएगा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।