जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति बैठक आयोजित बरसनी -आसींद को मिला श्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार।

703

संवाददाता भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वावधान में जिला कलेक्ट्रेट सभागार स्थित जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक के जिला परिषद के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी रामचन्द्र बैंरवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर आसींद ब्लॉक के बरसनी युवा मंडल को सत्र 2019-20 मैं पर्यावण सरंक्षण, टीकाकरण, खेलकूद, जन जागरूकता एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला युवा श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । केंद्र के जिला युवा समन्वयक सुमित कुमार यादव ने बताया कि अध्यक्ष महोदय के अनुमोदन पर कोर कार्यक्रमों की समीक्षा हुई एवं कैच दे रेन कार्यक्रम का शुभारंभ कर विस्तृत चर्चा की एवं इसके साथ-साथ केंद्र कार्यालय हेतु सरकारी भवन का आवंटन एवं युवा आवास निर्माण पर चर्चा हुई । इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामचन्द्र बैरवा ने वर्षा जल संग्रह एवं पॉलिथीन मुक्त जिले की परिकल्पना स्वरूप सभी विभागों से आए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन जागरूकता के साथ इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना आज के समय की महती आवश्यकता है ।इस मौके पर वर्ष 2018-19 मैं श्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार मांडल ब्लॉक स्थित चतरपुरा को प्रदान किया गया अध्यक्ष महोदय की अनुशंसा पर बरसनी व चतरपुरा को समृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं 25- 25000 से पुरस्कृत कर कैच दे रेन कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जूट के बैग का विमोचन किया गया इस मौके पर बड़ौदा बैंक लीड बैंक ऑफिसर, जिला खेल अधिकारी ,जिला सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी, प्राचार्य एमएलबी गवर्नमेंट कॉलेज ,एनसीसी ,एनएसएस स्काउट गाइड प्रतिनिधि, लेखाकार जगदीश कुमार ,कंवलियास युवा मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार , ईरांस युवा मंडल अध्यक्ष सांवरलाल जाट ,बरसनी युवा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार भाटी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी का रिंकू कवर चौहान, माया जाट ,राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक दिनेश कुमार धाकड़ ,पूरण मल गाडरी, कैलाश गाडरी,भंवर लाल शर्मा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।