जिला पुलिस अधीक्षक ने किया कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन

0
516

शाहपुरा-राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा जारी कोविड-19 जागरूकता पोस्टर का विमोचन जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री (मा शि.)प्रेम शंकर जोशी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा व मुकेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। संगठन की जिला शाखा भीलवाड़ा प्रथम के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा एवं जिला शाखा द्वितीय के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा शिक्षकों, विद्यार्थियों व आमजन में कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से संपूर्ण राजस्थान में लगाने के लिए पोस्टर मुद्रित करवाए गए हैं।भीलवाड़ा जिले में लगभग एक हजार पोस्टर विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को जागरूक किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने संगठन के पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं को आर्थिक सहायता,पौधरोपण, रक्तदान शिविर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत सरकारी गाइड लाइन के प्रचार प्रसार जैसे कार्यो की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए संगठन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।