जिला पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीणा का माला पहनाकर अभिनंदन किया

0
168

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीणा का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इसी के साथ जिले में बढ़ रही चैन स्नेचिंग व नशे की घटनाओं की वास्तुस्थिति से अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि जिले के युवा सस्ते नशे के लालच में इस दलदल में फस जाते है और उसके बाद जब आर्थिक तंगी आती है तो चोरी चकारी जैसे कृत्यों का सहारा लेते है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय युवक परिषद को आश्वस्त किया कि नशे व चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही होगी और अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जायेगी। उन्होंने परिषद के सदस्यों से आग्रह किया कि परिषद का कोई भी सदस्य अगर आधीरात को भी किसी घटना से अवगत करवाएगा तो तुरंत प्रभाव से कार्यवाई होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ,रामलाल कावलिया, गोपी किशन स्वामी, वीरेंद्र जैन, राजन अरोड़ा ,राजेश मिड्ढा, इंदरजीत सिंह ,मनीष गर्ग ,सिंपल जग्गा, सोनाली जग्गा सहित अन्य परिषद सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।