जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

108

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर मंगलवार को ज़िला कलेक्टर सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई जानकारी के अनुसार ज़िला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने एजेंडावार विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए कहा कि ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुरक्षात्मक कार्य किए जाए। पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए स्थानों का निरीक्षण कर दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुधरात्मक कार्य करें। उन्होंने शहर में अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवश्यश्क दिशा निर्देश संबंधित विभागों को दिए अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई करने के सख़्त निर्देश प्रदान किए शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाया जाए स्ट्रीट लाईट को प्राथमिकता से लगाए जिन स्थानों पर छोटी सड़के नेशनल हाईवे पर मिलती हैं, उन छोटी सड़क में स्पीड ब्रेकर बनाए साथ ही सड़क किनारे झाडिय़ों की कटाई-छटाई लगातार हो सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए कार्य करें इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी राजीव त्यागी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल ने सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।