हनुमानगढ़। हरित अभियान के तहत रविवार को मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा जंक्शन महाराजा अग्रसेन भवन के पीछे भाजपा कार्यालय के पास जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा पौधारोपण किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने पीलकन का पौधा लगाकर पौधारोपण की शुरुआत की। मानव उत्थान सेवा समिति ने बताया कि समिति द्वारा अब तक 22 हजार पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया गया है। रविवार को 20 पौधे मय ट्रीगार्ड लगाये गये। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मानव उत्थान सेवा समिति व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति इतना समर्पण प्रशंसनीय है। शहर की अन्य संस्थाओं को मानव उत्थान सेवा समिति से प्रेरणा लेकर सप्ताह में कम से कम एक दिन पर्यावरण के लिए समर्पित करने का आह्वान किया। इस मौके पर रिषी भारद्वाज, लोकराज शर्मा, सुरेन्द्र सिंह सैनी, राजाराम बिश्नोई, राजेन्द्रसिंह सैगर, रमेश शाक्य, राजेन्द्र कुमार पचार, सुधीर कुमार पुनियां, लाधुसिंह भाटी, राजेश कुमार चौयल, प्रवीण कुमार कड़वा, संदीप कुमार मुण्ड व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।