नेशनल जूडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने गोल्ड समेत जीते 3 पदक

0
579
हनुमानगढ़। चंडीगढ़ में 7 से 13 नंवबर तक आयोजित हुए केडिट एवं सब जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता में राज्य को मिले कुल 6 मेडल में से 3 मेडल हनुमानगढ़ जिले ने जीते। साथ ही जिले की बेटी शैलजा सिहाग का खेलो इंडिया में चयन हुआ। पदक विजेता और खेलो इंडिया में चयनित खिलाड़ियों का सम्मान समारोह सोमवार को जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम परिसर में बने जूडो हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल और विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री तरुण विजय ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि जिले की बेटी का चयन खेलो इंडिया में हुआ है। साथ ही कहा कि जिस तरह से बच्चे यहां मेहनत कर रहे हैं। वह उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। कोच के जरिए आने वाले समय में खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से यहां खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसे सकारात्मक तरीके से विकसित किया जाएगा। राजस्थान राज्य जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री तरूण विजय ने कहा कि पूरे जिले के लिए ये सौभाग्य की बात है कि राज्य को मिला एक गोल्ड मेडल हनुमानगढ़ के खिलाड़ी को मिला। साथ ही राज्य ने कुल 6 मेडल जीते, उनमें से तीन मेडल हनुमानगढ़ जिले ने जीते। उन्होने कहा कि राज्य जूडो एसोसिएशन पूरे प्रयास करेगी कि खिलाड़ियों को खेल को लेकर पूरी सुविधाएं मिले। जूडो को पूरे राजस्थान में आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।