शाहपुरा-जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। इसके लिए जिलेवासियों को सूझबूझ का प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए। जिला कलेक्टर सभागार में जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के साथ संयुक्त रूप से पत्राकार वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कही।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिलेवासियों को चाहिए कि वे चिंतित न हो एवं सावधानी बरतते हुए स्वयं को व परिवार को सुरक्षित रखें। संक्रमण के प्रभाव का त्वरित गति से पता लगाने के लिए कोरोना जांच के सैंपल की संख्या बढ़ाई गई है 20 दिन पहले जहां औसतन 400 सेम्पल प्रतिदिन लिए जा रहे थे। वहीं आज एक हजार से 1 हजार दो सौ सैंपल प्रतिदिन किए जा रहे हैं। सरकार के निर्देशानुसार पाॅजिटिव केस के निकट संपर्कियों की, विभिन्न अस्पतालों में आ रहे सर्दी जुकाम के मरीजों एवं सुपर स्पे्रडर जैसे दूध वाले, सब्जी वाल, कपड़े का बाजार, मोबाइल, किराना, मेडिकल आदि दुकानें, हाॅस्पिटल स्टाफ एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों से रेंडम सेंपलिंग की जा रही है। आपात स्थिति की तैयारी के लिये 250 नये आईसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है। 7 उपखण्ड स्तर पर 20 से 30 बेड एवं संबंधित स्टाफ को टैªनिंग की व्यवस्था की गई है। ऐसे पाॅजिटिव जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं उनके घर पर समुचित व्यवस्था होने पर आईसीएमआर की गाईडलाईन के अनुसार होम आईसोलेशन में रखना प्रारंभ कर दिया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।