अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की शाहपुरा में जिला बैठक संपन्न

0
750

संवाददाता भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल शाहपुरा की जिला बैठक केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई ।जिसमें जिला मंत्री मुकेश प्रजापत ने बताया कि बैठक में नये दायित्व जिला ,तहसील व नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रजापति ने लव जिहाद, लैंड जिहाद से मुकाबला करने का बजरंगी को आह्वान किया तथा साथ ही भीलवाड़ा में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक युवा वर्ग में अधिक से अधिक संख्या से शामिल होने का आह्वान किया। चित्तौड़ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने कहा कि शास्त्र तथा संस्कृति को बचाना है तो दशहरा पर प्रत्येक हिंदू घर में शस्त्र पूजन हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गौ रक्षा जिलाध्यक्ष राजेंद्र जी पांडे ने कहा की गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करें तथा नये दायित्व की घोषणा में गौ रक्षा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडे, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह, तहसील सह मंत्री शोभाराम धाकड़, गौरक्षा प्रमुख शंकर गुर्जर तथा नगर कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष किशन लोठ, सुरक्षा प्रमुख अविनाश सेन, गौरक्षा प्रमुख चित्रांश शर्मा, नगर व्यवस्था प्रमुख सौरभ ओसवाल को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रजापति, प्रांत अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश दाधीच, जिला सुरक्षा प्रमुख लादू भील, जिला मंत्री मुकेश प्रजापत , अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के तहसील अध्यक्ष गिरधर मुंदडा, तहसील मंत्री प्रतीक देव गुर्जर ,राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष राजू कहार कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।