जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता, कमलेश भादू ने जीता स्वर्ण पदक

99

हनुमानगढ़। राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को 5 वीं जिला स्तरीय योगासन चौंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय 2 हनुमानगढ़ टाऊन में करवाया गया। उक्त प्रतियोगिता में जिले भर से एकेडमिक और गैर एकेडमिक योग प्रेमियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में बार संघ हनुमानगढ़ के पूर्व कोषाध्यक्ष कमलेश भादू ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा जिला लेवल पर पीलीबंगा का नाम रोशन किया। राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चानणराम चौधरी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 90 सीनियर और जूनियर प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।