जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

0
560

हनुमानगढ़ नेशनल योगासन स्पोर्ट्स संघ के तत्वावधान में योग को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चानन राम चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए देते हुए बताया कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय से संबद्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स संघ द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 9 से 14 वर्ष 14 से 18 वर्ष 18 से अधिक आयु वर्ग के प्रतियोगी प्रतियोगिता में शामिल होंगे संघ के सचिव योगाचार्य रमेश भाटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगी ऑनलाइन गूगल फॉर्म द्वारा अपना आवेदन 6 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन के लिए संघ के जिलाध्यक्ष कानाराम चौधरी से हनुमानगढ़ टाउन की नई आबादी स्थित पालक चिल्ड्रन एकेडमी से संपर्क किया जा सकता है इस प्रतियोगिता के लिए आज आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश सह सचिव संदीप कासनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में  कासनिया ने बताया कि प्रतियोगिता 10 से 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित की जाएगी जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे बैठक में संघ के श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा रमनदीप कौर हेमलता शर्मा कविता रवि चौहान हेमलता और सुभाष आदि उपस्थित थे.

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।