नव वर्ष के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला

0
214

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। हुरडा ब्लॉक जिला निजी शिक्षण संस्थान की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ एवं जिला अध्यक्ष अर्जुन देवलिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई ।नव वर्ष में भीलवाड़ा जिला निजी शिक्षण स्कूल संचालकों की जिला कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसमें हुरडा ब्लॉक निजी स्कूल संचालक संघ को आयोजक बनाया गया एवं बैठक में कार्य समिति का गठन किया गया ताकि इस कार्यक्रम को सुचारु रुप से आयोजन किया जा सके आयोजक जिला कोर कमेटी अध्यक्ष जगदीश शर्मा देश प्रेमी स्कूल हुरडा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली निजी स्कूल संचालकों के लिए यह पहला अवसर है जो जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजन की जिम्मेदारी मिली जिसे एक साथ मिलकर भव्य रूप देने के लिए ग्रामीण व शहरी स्कूल संचालक मिलकर कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया इस बैठक में स्कूल संचालक दिनेश जी छतवानी, ललित जी आमेटा, सांवर लाल बेरवा, संपत जी, सत्यवीर सिंह शेखावत, विवेक सिंह राठौड़, शिव नारायण जी शर्मा, चंद्र प्रकाश यादव, गायत्री शर्मा, मीरा कुमारी शर्मा, सुमन शर्मा, मनोज जी नागर, शिवप्रसाद आमेटा , राम नरेश यादव दयाचंद सर्वा दिनेश जी छिपा मुकेश प्रजापत आदि कई संचालक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।