हनुमानगढ़ में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

26
हनुमानगढ़। वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया और वक्फ बोर्ड में सुधारों की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला की अध्यक्षता वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के जिला संयोजक काशीराम गोदारा ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद स्वामी सुमेदानंद सरस्वती उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख उपस्थितजनों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हामिद खान मेवाती, प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व विधायक गुरदीप शाहपिणी, भाजपा नेता धर्मेंद्र मोची, भाजपा नेता अमित साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील जोशी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अदरिश गौरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील गोदारा और जिला सहयोजक विकास गुप्ता, बाले खान, सुभाष सहारण,  शामिल रहे।कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद स्वामी सुमेदानंद सरस्वती ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है, लेकिन उनके वास्तविक उत्थान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास देशभर में 9.4 लाख एकड़ जमीन है, जिसमें से 8.7 लाख एकड़ उसकी निजी संपत्ति है और 1.2 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक आय है। यह धनराशि मुस्लिम समाज की बहनों, गरीबों और पिछड़ों के कल्याण में लगनी चाहिए थी, लेकिन इसके स्थान पर वक्फ कमेटियों ने इन जमीनों पर मॉल और होटल बनाकर लीज पर दिए और बड़े घोटाले किए।उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी थी कि यदि कोई दस बीघा जमीन दान में दी जाए, तो उस पर मस्जिद, मदरसा, हॉस्पिटल या यूनिवर्सिटी बने, लेकिन ऐसा न होकर निजी स्वार्थों की पूर्ति की गई। वक्फ बिल में किए गए संशोधनों का उद्देश्य मुस्लिम समाज के गरीब, वंचित और असहाय वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुंचा रही हैं। वक्फ सुधार बिल को लेकर बीजेपी का हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनजागरूकता फैलाएगा ताकि लोगों को यह समझ में आ सके कि वक्फ में सुधार क्यों जरूरी थे।
उन्होंने कहा कि वक्फ का निर्माण मूलतः मुस्लिम समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों के कल्याण हेतु हुआ था, लेकिन इसके उद्देश्य से भटकाव हुआ। वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के जिला संयोजक काशीराम गोदारा ने बताया कि कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को लगातार गुमराह किया है। पहले धारा 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर भ्रम फैलाया गया और अब वक्फ संशोधन को लेकर भी गलत जानकारियाँ फैलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यह संशोधन एक लंबी संसदीय प्रक्रिया और बहस के बाद पारित हुआ है और यह मुस्लिम समाज के हित में है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि वक्फ का गठन मुस्लिम समाज के विकास के लिए हुआ था, लेकिन वर्तमान में वक्फ बोर्ड खुद मुस्लिमों की जमीनों पर कब्जा करने लगा है। केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन इसी प्रकार की कमियों को दूर करने हेतु लाए गए हैं। मंच का सफल संचालक जिला महामंत्री विकास गुप्ता ने किया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नाथूराम बगड़िया, महेश गुप्ता, अभिषेक पारीक, ओम बिजारणिया, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, गिरधारी लाल, मुकेश कुमार सिहाग, प्रकाश तंवर ,लूणाराम पूनिया, जगतार सिंह बराड़, ओम पारीक, रमनदीप सिंह, इंदर सिंह चाहर, नरेंद्र चौधरी, अश्विनी नारंग, हेतराम वर्मा, अमित खान, नितेश भारद्वाज, डॉ राकेश सहारण, हरीश सिंह गोस्वामी, पवन बागोरिया, प्रवीण कटारिया, पुष्पा नाहटा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।