जिला स्तरीय सब जुनियर व जुनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

0
385

हनुमानगढ़। जिला कुश्ती संघ द्वारा जिला स्तरीय सब जुनियर व जुनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गांव मक्कासर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर थे। प्रतियोगिता में जिले भर से अखाड़ों के पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पहलवानों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मक्कासर सरपंच बलदेव सिंह कामरेड़ ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उक्त प्रतियोगिता में सब जुनियर महिला वर्ग में 40 किलोभार वर्ग में दिव्या, 43 किलोभार वर्ग में विनीता पुनिया, 46 किलोभार वर्ग में सुहानी, 49 किलोभार वर्ग में ज्योति, 53 किलोभार वर्ग में गगनदीप, 57 किलोभार वर्ग में संध्या, 61 किलोभार वर्ग में रमन, 65 किलोभार वर्ग में निहारिका शर्मा, 69 किलोभार वर्ग में  ललिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जुनियर फ्री स्टाईल पुरूष वर्ग में 46 किलोभार वर्ग में अशरफ खां, 48 किलोभार वर्ग में अमनदीप, 51 किलोभार वर्ग में गौरव मक्कासर, 55 किलोभार वर्ग में गुरमीत, 60 किलोभार वर्ग में अनवर शाह, 65 किलोभार वर्ग में मुदशर खां कमरानी, 76 किलोभार वर्ग में सुखदीप, 80 किलोभार वर्ग में दिनेश, 92 किलोभार वर्ग में प्रमोद मक्कासर, 110 किलोभार वर्ग में नीरज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सबजुनियर ग्राीकों में 45 किलोभार वर्ग में गगनदीप सिंह, 48 किलोभार वर्ग में सोनु विराण, 55 किलोभार वर्ग में उमेश, 60 किलोभार वर्ग में कुलदीप विराण, 71 किलोभार वर्ग में प्रवीण कुमार, 80 किलोभार वर्ग में दीपेन्द्र विराण, 92 किलोभार वर्ग में कुलदीप सिंह, 110 किलोभार वर्ग में गुरतेज सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।