जिला स्तरीय अमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

23

हनुमानगढ़ टाउन में शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार एसडीएमसी/एसएमसी सशक्तिकरण एवं सामुदायिक जागृति तथा गतिशीलता हेतु जिला स्तरीय अमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन समिति (एसडीएमसी/एसएमसी) के सदस्यों को जागरूक करना, उनकी भूमिका को सशक्त बनाना तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल उपस्थित रहे, जबकि सीबीईओ सीमा भल्ला विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रधान श्रीमती अनीता शर्मा ने की। इस अवसर पर एसडीएमसी/एसएमसी के सक्रिय सदस्यों एवं भामाशाह गीता रानी, महेश सुथार व गुलाम महोम्मद का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसडीएमसी/एसएमसी) के महत्व एवं उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि विद्यालय विकास में सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है और एसडीएमसी/एसएमसी की सक्रियता से सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि समिति के सदस्यों को विद्यालयी गतिविधियों, विद्यार्थियों की शिक्षा, संसाधनों की उपलब्धता और समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। सीबीईओ सीमा भल्ला ने अपने संबोधन में बताया कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। उन्होंने सामुदायिक जागरूकता एवं गतिशीलता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति (एसडीएमसी/एसएमसी) को विद्यालयों की बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके।

कार्यक्रम के दौरान नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान भी चलाया गया। पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए जागरूक रहें और समाज में सकारात्मक माहौल बनाने में सहयोग करें।जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वक्ताओं ने विद्यालयों में भौतिक संसाधनों के विकास, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उपस्थित सदस्यों ने विद्यालयों की बेहतरी के लिए अपने सुझाव भी साझा किए।

इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक, एसडीएमसी/एसएमसी के सदस्य, भामाशाह, अभिभावक तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, संसाधनों को बेहतर बनाने और विद्यार्थियों को एक उज्ज्वल भविष्य देने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने समुदाय और विद्यालय के बीच समन्वय को मजबूत करने एवं विद्यालय प्रबंधन समितियो की भूमिका को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अंत मे शाला प्रधान श्रीमती अनिता शर्मा ने आये हुए सभी अभिभावकों,एसडी एमसी/एसएमसी के सदस्य, भामाशाह का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।