ज़िला स्तरीय मेथ्स ऑलम्पियाड़ आयोजन

267

सिनीयर वर्ग में माँड़ल स्कूल कोटड़ी एंव जूनीयर वर्ग में मॉडल स्कूल हुरडा ने प्रथम स्थान
जिला संवाददाता भीलवाड़ा। क्लटर स्तर मेथ्स ऑलम्पियाड़ स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉड़ल स्कूल तसवारिया,हुरडा में आयोजित हुआ मॉडल स्कूल की सभी टीमों का ज़िला स्तरीय आयोजन हुआ जिसमें 10 टीमें एक ही स्कूल की जूनियर एंव सीनियर 2-2 टीमों ने भाग लिया।आयोजन के मुख्य अतिथि सीबीईओ सत्यनारायण नागर थे तथा सभी मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य मौजुद थे, इसमें सिनीयर वर्ग में माँड़ल स्कूल कोटड़ी एंव जूनीयर वर्ग में मॉडल स्कूल हुरडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,स्थानीय प्रधानाचार्य मनीष गर्ग ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रदर्शन किया। जिसमें स्थानीय स्कूल व्याख्याता एंव आयोजक प्रभारी अशोक कुमार जाट,संजय सिंह गगरानी एंव सुरेश चंद्र पुरोहित के विशेष सहयोग से यह आयोजन बहुत ही पारदर्शिता के साथ समपंन हुआ, मंच का संचालन राजेन्द्र चौधरी एंव अजय कुमार खेतावत ने किया ,एंव इस आयोजन में स्थानीय विद्यालाय के स्टाफ़ साथी रविंद्र सिंह,मनभर वैष्णव,कविता वैष्णव,गोपाल लाल,मनीष टेलर,सुरेश,सुरेश कुमावत,अजय सिंह,एस॰पी॰सिंह,दुर्गा लाल,विरेंद्र कुमावत, रामचंद्र बलाई,रमा त्रिपाठी,सौरभ,साँवर लाल,निर्मला मेड़म सभी का विशेष योगदान रहा। सभी अतिथि एंव विजेता एंव सफल आयोजको को ट्राफ़ी एंव मैडल दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।