जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह गाईडलाईन के अनुसार गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा

0
266

शाहपुरा-जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस-2020 समारोह पूर्ण गरिमामय के साथ मनाया जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुरुप जिला स्तरीय एवं उपखण्ड, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मनाये जाने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में इनकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह में सोशल डिस्टेन्सिग, सेनेटाइजेशन, मास्क वियरिंग, थर्मल स्केनिंग आदि की पालना प्राथमिकता से कराये जाने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेन्सिग की पूर्ण पालना की जायेगी। बच्चों एवं बुजुर्गो को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने एवं शामिल नहीं करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार कार्यक्रम में शामिल होने वाले महानुभावों के लिये मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर आगन्तुकों के लिये थर्मल स्केनिंग तथा हेण्ड सेनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स, पुलिस कर्मियों, चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोरोना वायरस पर रखी जायेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।