जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता का आगाज

0
284

हनुमानगढ़ । व्यापार मंडल शिक्षा समिति के तत्वाधान में व्यापार मंडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन में 26 वी जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (17 में 19 वर्ष)  का भव्य शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया । इस अवसर पर व्यापार मंडल शिक्षण समिति के अध्यक्ष अशोक जिंदल, उपाध्यक्ष दुलीचंद जालंधर, सचिव विजय बंसल, सह सचिव विकास हिसारिया, कोषाध्यक्ष हरिकिशन खदरिया ने ध्वजारोहण कर परेड कि सलामी के साथ उदधाटन किया, साथ ही व्यापार मंडल के गणमान्य व्यक्तियों में साधु राम सिंगला, विजय रौता, प्यारे लाल गोयल, सुशील कुमार मित्तल, राजकुमार सोडा, सुभाष सिंगला, मनोहर लाल बंसल, रमेश कठपाल, सुरेंद्र फतेहगढ़िया,सतीश बंसल, जंगीर सिंह, मदन मित्तल, भगवान ि‍करोड़ीवाल, बालकिशन करमचंदानी ,अतुल धींगड़ा, सुरेंद्र सिंह शेखावत, विनय गर्ग, मुरारी लाल सेतिया, अमृत लाल गर्ग, प्रतियोगिता संयोजक अजय स्वामी, सचिव श्याम पांडे, विकास अग्रवाल आदि की उपस्थिति में रहे । साथ ही व्यापार मंडल कन्या पीजी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीलम गैाड, व्यापार मंडल बालिका स्कूल की प्राचार्य श्रीमती संजू गाड़ियां, व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल प्राचार्य श्रीमती किरण राठौड़ के समस्त स्टाफ मौजूद रहा । सचिव विजय बंसल ने बताया 26वीं जिला स्तसरीय हैण्ड  बॉल प्रतियोगिता 20 अक्टुपबर से 23 अक्टुरबर 2021 तक चलेगी , इस प्रतियोगिता में लगभग 16 टीमें भाग ले रही है । इस प्रतियोगिता में एक चयन कमेटी भी बनाई गई है जो जिला स्तरीय टीम का चयन करेगी । उद्घाटन मैच 17 वर्षीय वर्ग में रा.उ.मा.वि.मोरजन्डा। सिखान बनाम रा.उ.मा.वि.हीरा सिंह वाला खेला गया जिसमें हीरासिंह वाला विजयी रहा ।  इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया । अध्यक्ष अशोक जिंदल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता उद्घाटन की घोषणा की, हैंडबॉल खिलाड़ी आरजू ने समस्त खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराई । मंच संचालन सुश्री श्वेता बगाई ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।