जिला स्तरीय वन महोत्सव का सुखाड़िया स्टेडियम में आगाज

248

शाहपुरा-वन विभाग भीलवाड़ा के तत्वाधान में आज जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के मुख्य आतिथ्य व पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा की अध्यक्षता तथा पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू, जलधारा संस्थान के महेश नवहाल ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजीव चौधरी के विशिष्ठ आतिथ्य में सुखाड़िया स्टेडियम भीलवाड़ा पर आयोजित किया गया।
जिला वन अधिकारी देवेंद्र प्रताप जागावत के अनुसार वन महोत्सव के तहत जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अतिथियों के साथ वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का आगाज किया ।महोत्सव के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी गोविंद सिंह खींची फॉरेस्टर भंवरलाल बारेठ के निर्देशन में वन विभाग के कर्मचारियों तथा स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी के नेतृत्व में रा उ मा वि सुभाष नगर के स्काउट गाइड ने सघन पौधारोपण किया महोत्सव के दौरान कुल 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर जिले को हरा भरा बनाने में सहयोग करना चाहिए और विभिन्न सामाजिक संगठन भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर इस अभियान मैं सहयोग करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।