जिला स्तरीय नशा मुक्त शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया

0
65

हनुमानगढ़। सोमवार को नवज्योती विशेष शिक्षा महाविद्यालय परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस-2024 का अनुसरण प्रसंग विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र के तहत जिला स्तरीय नशा मुक्त शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र पूनियां, समाज कल्याण विभाग से विकास कुमार, हनुमानगढ़ इनटरनेशनल स्कूल के निदेशक भारतेन्दू सैनी, प्रधानाध्यापक डॉ रेखा तनेजा थे। संस्था निदेशक भीष्म कौशिक तथा डॉ पायल गुम्बर द्वारा अतिथिगण का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा संस्थान में शिक्षण प्राप्त कर रहें बालिकाओं ने गीत के रूप में माँ सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सुुरेन्द्र पूनियां द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे से मुक्त हेतु समाज को जागरूक करने का एक मार्ग दिखाया जिससे इस समाज में फैल रहे नशे को जड़ से मिटाने का संदेश दिया। उन्होने समाज को एक नई दिशा की तरफ जोडते हूए नशा मुक्त का एक दूसरा पहलू भी बताया की नशा शब्द को सकारात्मकता से जोडते हुए शान शब्द से संबोधित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के नाटक, एवं भाषण  प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ बिपिन कुमार, मनीष पाण्डेय, ममता तिवारी, अनुप, आशा शर्मा , पंकज बिश्नोई आदि उपस्थित रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।