जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव- 2024 का आयोजन

0
103
हनुमानगढ़ – राजस्थान राज्य भारत स्काउट गइाड जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ के तत्तवाधान में जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव तथा हीरख पंत्रा चतुर्थ चरण तीन दिवसीय जांच शिविर का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पुरानी कचहरी परिसर हनुमानगढ़ में किया जा रहा है। सी.ओ. भारत भूषण ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन कब बुलबुल ने विभिन्न दक्षता बैजो की परीक्षाएं दी  तथा कब बुलबुल से संबंधित पाठ्यक्रम को पूरा किया। इस दौरान सभी कब बुलबुल को साहसिक गतिविधियां करवायी गयी। शिविर में विभिन्न स्कूलो से आये नन्हे मुन्ने कब बुलबुल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी जिससे पूरे मनोयोग बच्चों ने आनंद उठाया। शिविर के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा श्री हंसराज जाजेवाल कब बुलबुल की कलाओ की सराहना की तथा बाल्यकाल से स्काउट गाइड में संस्कारों का बीजारोपण किया जाता है, जिससे राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार हो सके।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला प्रधान श्री मोहन लाल स्वामी, बैबी हैप्पी एसटीसी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ सन्तोष चैधरी स्काउटर प्रतिनिधी जसवीर सिंह, योगेश भोभिया, सोहन गोदारा, गाइडर प्रतिनिधि सुषमा रानी, हरजीत कौर, उषाचन्द्रकांत बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।