जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता संपन्न

0
556
हनुमानगढ़। “जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता संपन्न “हनुमानगढ़ जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में रविवार को जिला एथलेटिक संघ द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें 120 बच्चों ने भाग लिया !16 वर्ष बालिका वर्ग में किरण मेहरवाला प्रथम व पूजा रानी सहारणी द्वितीय स्थान पर रही इसी प्रकार अंडर 16 बॉयज में जगसीर सिंह गंधेली प्रथम  व राजेश द्वितीय स्थान पर रहे ।18 वर्षीय बालिका वर्ग में आरती रोड़ावाली प्रथम व रेखा चाईया द्वितीय स्थान 18वर्ष बालक वर्ग मैं साहिल सहारणी प्रथम व राहुल हनुमानगढ़ द्वितीय स्थान पर रहे ।20 वर्षीय बालक वर्ग में लवदीप सिंह सतीपुरा प्रथम जोगेंद्र ललाना द्वितीय भोलाराम मेहरवाला तृतीय स्थान पर रहे ।इसी प्रकार 20 वर्ष बालिका वर्ग में कविता प्रथम तमन्ना मेहरवाला द्वितीय व साक्षी सहारणी तृतीय स्थान पर रही ।ओपन वर्ग में बालिका वर्ग में ममता रामपुरा प्रथम पूजा द्वितीय व निर्मला तृतीय ।ओपन बालक वर्ग में मनप्रीत सिंह मसानी प्रथम, सुनील सिलवाला खुर्द द्वितीय, अक्षय तृतीय, पवन भादरा चतुर्थ ,सुनील बागवा पंचम व दिनेश कुमार छठे स्थान के रहे ।विजेता खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष सुधीर गोदारा ,सचिव संजय जी बिश्नोई द्वारा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।विजेता खिलाड़ी 7 फ़रवरी को टोंक में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। निर्णायक मंडल में ऐथलेटिक्स कोच सुनील सांवरिया, सुशील निमीवाल स्टेडियम कोच, प्रदीप सैनी एसआरएम कोच ,विनोद नोहर ,संदीप हटीला, संदीप लुक्का ,अनिल जी बिश्नोई आरएम आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।