इन्दिरा रसोई योजना की जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित

0
313

शाहपुरा-इन्दिरा रसोई योजना की जिला स्तरीय समन्वयक एवं माॅनिटिरिंग समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 20 अगस्त से शुरू होने वाली इन्दिरा रसोई योजना के शुभारम्भ की तैयारियों की समीक्षा की गई।
नकाते ने बताया कि जिले में कुल 9 इन्दिरा रसोई योजना शुरू की जावेगी जिसमें नगर परिषद में 3 तथा पालिकाओ में एक-एक स्थापित होगी। इसमें आमजन को 8 रू में सुबह प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 से 8 बजे तक भोजन दिया जावेगा, जिसमें 12 रू का अनुदान राज्य सरकार द्वारा देय होगा। इन्दिरा रसोई को संचालित करने के लिए पंजीकृत संस्थाआंे से 10 अगस्त 2020 सांय 5 बजे तक टेण्डर आवेदन मांगे गये है। सभी 9 रसोई के आवेदन आयुक्त नगर परिषद द्वारा लिये जावेगे तथा संस्था का चयन 3 वर्ष के लिए होगा। संस्थाओं को टेण्डर भरने से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या होने पर नगर परिषद कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने इन्दिरा रसोई संचालित करने के लिए सभी नगर निकायों में स्थान के चयन पर जानकारी ली गई तथा स्थानो का उपखण्ड अधिकारी को दिखाकर अनुमोदन लिये जाने के निर्देश दिये साथ ही चिन्हित स्थानों पर आधारभूत सुविधाऐं 14 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इन सुविधाओं में स्थल का साज-सज्जा, रंग रोगन, पानी, बिजली, गैस कनेक्शन, बर्तन, फर्नीचर, कम्प्यूटर, विधुत उपकरण इत्यादि क्रय के निर्देश दिये गये है, साथ जो सामान क्रय किया जावे वह पूर्ण रूप से क्वालिटीपूर्ण होना चाहिए।
आयुक्त नगर परिषद एवं सभी अधिशाषी अधिकारियों ने जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि कार्य को समय पर पूर्ण कर लिया जावेगा। बैठक में एन के राजोरा, एडीएम सिटी, सुरेश देसाई जिला कोषाधिकारी, अखेराम बडोदिया, अधिशाषी अभियन्ता, अमृतलाल खटीक, डीपीओ सहित सभी नगर पालिकाओं के अधिकारीगण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।