32 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिला स्तरीय समापन समारोह

0
158

हनुमानगढ़। 32 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिला स्तरीय समापन समारोह बुधवार को टाउन यातायात थाना में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। इस दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर युवाओं की मृत्यु यातायात नियमों का पालन नहीं करने, तेज गति से वाहन चलाने के कारण होती है। हालाकि पिछले वर्षो में यातायात थानाधिकारी अनिल चिन्दा द्वारा किये गये प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता न सिर्फ युवाओं में बल्कि आमजन में प्रचारित-प्रसारित की जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जान व माल की हानि से बचा जा सकें।

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है। यातायात थानाधिकारी अनिल चिन्दा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता लाकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।