जिला स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता समपन्न, जिला क्लब विजेता

0
260

हनुमानगढ़। टाउन व्यापार मंडल शिक्षा समिति में जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में चार चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पंजाबी सभा के अध्यक्ष तारा सिंह खोसा द्वारा विधिवत खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया गया। महिला वर्ग में फाइनल मैच जिला क्लब बनाम तिलक क्लब के मध्य खेला गया जिसमें जिला क्लब विजेता रहा। आयोजन समिति सचिव श्याम पांडे ने बताया कि चयनित टीम में बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम चयन के निर्णायक मंडल में लिटिल फ्लावर स्कूल से हरदीप सिंह सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से शिल्पा सोनी ने टीम का चयन किया। कोच विकास अग्रवाल ने बताया कि सीनियर नेशनल प्रतियोगिता शिविर का आयोजन 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक टाउन व्यापार मंडल शिक्षा समिति में आयोजित होगा। उक्त शिविर में 8 इंटरनेशनल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शिविर की व्यवस्था करने में आयोजन समिति के सदस्य जुटे हुए हैं। टीम के रहने के लिए महावीर दल धर्मशाला में व्यवस्था की गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।