जिला स्तरीय बास्केरटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

0
220

हनुमानगढ़। राजकीय माध्यमिक विद्यायल,नन्दराम की ढाणी में 26वीं जिला स्तरीय बास्केरटबॉल प्रतियोगिता ( 17 व 19 वर्षीय छात्र व छात्रा ) का आयोजन का शुभारम्भ बास्केटटबॉल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता के मुख्यं अतिथि नगर परिषद उपासभापति अनिल खीचड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरूसर सरपंच रामेश्वार लाल कड़ेला ने की । शारीरिक शिक्षक मनोज पारीक ने बताया इस प्रतियोगिता में कुल 43 टीमे भाग ले रही है । उक्त प्रतियोगिता 25.10.2021 से 28.10.2021 तक चलेगी । कार्यक्रम के शुभारम्भ पर अतिथियो द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर के व ध्वाजारोहण के साथ किया। उपसभापति अनिल खिचड़ व सरपंच रामेश्वरलाल ने इण्डोतर स्टे‍डियम बनाने की घोषणा की। उपसभापति ने प्रतियोगिता के सहयोग के लिये 11000 रूपये दिये और लाधुराम भीचर ने विद्यायल में इंटरलॉकिंग की घोषणा की । प्रधानाध्यापक संजीव निनानिया ने कार्यक्रम में आये अतिथियो का अभिनन्दन किया । कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक मनोज पारीक ने किया । इस मौके पर कृपाल सिंह, सुरेन्द्र पंच, गुलजारी लाल नोखवाल, कृष्ण  नैन, रामस्वनरूप खटोड़, भगवाना जीगोंरिया, हाकम सिंह, श्याम पाण्डेल, विकास अग्रवाल आदि उपस्थित थे । उदधाटन मैच में 19 वर्षीय छात्र वर्ग में झाम्बर बनाम लिटिल फलावर स्कुम के मध्य खेला गया जिसमें झाम्बर ने लिटिल फलावर स्कुल को 30-25 से हराकर जीत दर्ज की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।